पोस्ट के साथ हाइलाइटर लगाएं - हिन्दी ब्लॉग टिप्स

Breaking

Thursday, May 22

पोस्ट के साथ हाइलाइटर लगाएं

यह है हाइलाइटर और आप इसके जरिए पोस्ट के मुख्य बिन्दु या अपने ब्लॉग से जुड़ी कोई भी जानकारी अपने पाठकों तक पहुंचा सकते हैं। आपको यह ब्लॉग कैसा लगा। प्रतिक्रिया अवश्य दें।

अगर आप पोस्ट के साथ मुख्य बातों को अलग से प्रदर्शित करें तो यह पाठकों के लिए भी सुविधाजनक रहता है औऱ इससे आपकी पोस्ट के सौंदर्य में भी निखार आता है। इसे हाइलाइटर कहा जाता है और इसे आप यहां बगल में देख सकते हैं। अगर आप अपनी पोस्ट के साथ यह हाइलाइटर इस्तेमाल करना चाहें तो इसका तरीका बिल्कुल आसान है। साधारण सा कोड है जिसे आप अपनी पोस्ट के साथ पेस्ट कर दें। हाइलाइटर आपको दिखाई देने लगेगा। तरीका आपको स्टेप-बाय-स्टेप बता देते हैं।

1. नई पोस्ट को लिख लें।

2. पोस्ट में सबसे ऊपर यह कोड पेस्ट कर दें। पर ध्यान रखें कि जो टेक्स्ट आप हाइलाइटर में इस्तेमाल करना चाहें उसे इस कोड में बदल लें।



3. पोस्ट को पब्लिश कर दें। हाइलाइटर आपको दिखाई देने लगेगा।

4 comments: