किसने लिखा पहला हिन्दी ब्लॉग ??? - हिन्दी ब्लॉग टिप्स

Breaking

Tuesday, March 24

किसने लिखा पहला हिन्दी ब्लॉग ???

अपडेट (25 मार्च, 2009)- रवि रतलामी जी ने टिप्पणी के जरिए पहली हिन्दी पोस्ट और पहले हिन्दी ब्लॉग की जानकारी दी है। आपका कोटिशः आभार..

अजी, कहीं कोई कनफ़्यूजन नहीं है जी. पहली हिन्दी चिट्ठा प्रविष्टि अक्तूबर 2002 में विनय (v9y) ने यहाँ लिखी -
http://hindi.blogspot.com/2002/10/blog-post.html

और पहला हिन्दी चिट्ठा आलोक ने नौ दो ग्यारह के नाम से 21 अप्रैल 2003 को बनाया -
http://9211.blogspot.com/2003_04_01_archive.html



क्या आप जानते हैं कि हिन्दी में सबसे पहला ब्लॉग किसने और कब लिखा? आज मैं आपके सामने जो तथ्य पेश करने जा रहा हूं, उससे एक सनसनीखेज खुलासा होगा! हो सकता है कि यह खुलासा यह भी साबित कर दे कि दुनिया की पहली ब्लॉग पोस्ट हिन्दी में ही लिखी गई थी!




प्रतिष्ठित वेबसाइट एक्सफ्रूट्स के नीचे दिखाए गए स्क्रीनशॉट में दिखाई गई हिन्दी ब्लॉग टिप्स की पोस्ट की तारीख देखिए। इस पर लिखा है Wednesday, December 31, 1969. यानी इसके हिसाब से यह पोस्ट 39 साल 2 महीने और 23 दिन पुरानी है।



इसके अलावा आप इस पेज पर आकर तीसरी प्रविष्ठि (ब्लॉग पर Notice Board) की तारीख पर गौर कर सकते हैं। इसके हिसाब से यह पोस्ट 1 जनवरी 1970 को की गई थी। देखिए, मैं उस वक्त भी नियमित पोस्ट करता था। यह बात और है कि तब तक मेरा जन्म भी नहीं हुआ था।



शायद इस वेबसाइट के तंत्र में कुछ गंभीर खराबी है। वैसे विकिपीडिया के मुताबिक 17 दिसंबर, 1997 को जॉन बार्गर नामक शख्स ने पहली बार वेबलॉग शब्द का इस्तेमाल किया था। इस लिहाज से देखा जाए तो पहला ब्लॉग इस तारीख के बाद ही लिखा गया होगा।

बालेंदु शर्मा दाधीच जी ने अपने आलेख ब्लॉगिंग: ऑनलाइन विश्व की आजाद अभिव्यक्ति में पहले ब्लॉग की जानकारी कुछ इस तरह से दी है-

दुनिया का पहला ब्लॉग किसने बनाया, इस बारे में मतैक्य नहीं है। लेकिन इस बारे में कोई विवाद नहीं है कि ब्लॉगिंग की शुरूआत १९९७ में हुई । अप्रैल १९९७ में न्यूयॉर्क के डेव वाइनर ने स्क्रिप्टिंग न्यूज नामक एक वेबसाइट शुरू की जिसने ब्लॉगिंग की अवधारणा को स्पष्ट किया और लोगों को अपने विचार इंटरनेट पर प्रकाशित करने के लिए प्रेरित किया। दिसंबर १९९७ में जोर्न बार्गर ने रोबोटविसडम.कॉम की शुरूआत की और पहली बार इसे 'वेब लॉग' का नाम दिया। पीटरमी.कॉम के पीटर मरहोल्ज ने वेबलॉग के स्थान पर उसके छोटे रूप 'ब्लॉग' का प्रयोग किया। तब से इंटरनेट पर ब्लॉगों की जो तेज हवा बही, उसने पहले आंधी और अब तूफान का रूप ले लिया है।


हिन्दी की पहली पोस्ट किसने लिखी, इसे लेकर हमेशा से विवाद रहा है। शायद लिखने वाले ने मेरी तरह सबूत सम्हाल कर नहीं रखे होंगे।

अगर आप जानते हैं कि पहला हिन्दी ब्लॉगर कौन है, तो जरूर बताइएगा।

चलते चलते देखिए कि रेलगाड़ी से पहली हिन्दी ब्लॉग पोस्ट कब हुई और हिन्दी का पहला ज्ञात चिट्ठा संकलक कैसा दिखता था?


क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !!

हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!

26 comments:

  1. तारीख देख कर तो विश्वास ही नहीं हुआ, उस समय तो शायद ही किसी ने भारत में कंप्यूटर देखा होगा .
    अच्छी जानकारी .धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. बेहद रोचक जानकारी। बधाई।

    ReplyDelete
  3. तारीख बदलना तो सरल है ही पर अभी तो एक सप्ताह बाकी है फर्स्ट अप्रेल आने में। शायद कुछ जल्दि कर दी:)

    ReplyDelete
  4. वाह !यह तो बहुत ही रोचक जानकारी है और प्रस्तुति भी रोचक तरीके से...
    १९९७ से ब्लॉग्गिंग शुरू है यह जानकार आश्चर्य हुआ.
    सब से पहले हिंदी ब्लॉगर जरुर समीर जी [उड़न तश्तरी] रहे होंगे.

    ReplyDelete
  5. क्‍या इनाम निकलने वाले हैं

    यहां पर भी फर्जीवाड़ा शुरू।

    ReplyDelete
  6. " amezing........and interesting too..."

    Regards

    ReplyDelete
  7. आपके प्रस्‍तुतिकरण का जवाब नहीं..

    ReplyDelete
  8. मैं खुश होता अगर यह बात सच होती ।
    बेहद खूबसूरत प्रस्तुति । धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  9. "देखिए, मैं उस वक्त भी नियमित पोस्ट करता था। यह बात और है कि तब तक मेरा जन्म भी नहीं हुआ था। "


    hindi blog jagat ke 'abhimanyu' ko mera shat shat pranam.....
    :)

    ReplyDelete
  10. मैं तो चौंक ही गयी ... फिर आपने कहा कि मैं भी उस समय ब्‍लाग लिखता था ... फिर कहा मेरा जन्‍म भी नहीं हुआ था ... तब समझ में आया कि कोई फर्जी बातें की जा रही है ... 1 अप्रैल को इसे पोस्‍ट करना चाहिए था।

    ReplyDelete
  11. बहुत खूब जवाब देने कि जगह वापस सवाल को सवाल ही छोड दिया । सबसे पहला शब्द ही विवाद कि जड है । जानकारी अछी लगी । धन्यवाद

    ReplyDelete
  12. हमको तो पहले ही लगा था कि आज कहीं पहली अप्रिल तो नही है? फ़िर देखा तो अभी दूर है ..और यहां आकर बात स्पष्ट हुई.

    रामराम.

    ReplyDelete
  13. अच्छा झटका देते हो गुरू।

    ReplyDelete
  14. जल्दी से कोई इंडिया टीवी को फोन करो।..सही जगह पर सही चीजें जानी चाहिए.

    ReplyDelete
  15. काहे को confuse कर रहे है । :)

    ReplyDelete
  16. रोचक पोस्ट !! आपके प्रस्‍तुतिकरण का जवाब नहीं !

    वैसे मुझे लगता है,सबसे पहला ब्लॉग और ब्लोगर निश्चित रूप से आप ही खोज निकालेंगे.

    ReplyDelete
  17. अजी, कहीं कोई कनफ़्यूजन नहीं है जी. पहली हिन्दी चिट्ठा प्रविष्टि अक्तूबर 2002 में विनय (v9y) ने यहाँ लिखी -
    http://hindi.blogspot.com/2002/10/blog-post.html

    और पहला हिन्दी चिट्ठा आलोक ने नौ दो ग्यारह के नाम से 21 अप्रैल 2003 को बनाया -
    http://9211.blogspot.com/2003_04_01_archive.html

    ReplyDelete
  18. इसे कहते है सनसनी .....

    ReplyDelete
  19. मेरे विचार से ब्लॉग-लेखन, बुलेटिन-बोर्ड का कालांतर में हुआ व्यक्तिपरक विकास ही है. क्योंकि बुलेटिन-बोर्ड कि परंपरा कंप्यूटर से भी काफी पुरानी है, इसी के चलते पहले-पहल इन्टरनेट पर भी बुलेटिन-बोर्ड लिखे जाने लगे. यह बात दीगर है कि इनका चलन इतना लोकप्रिय नहीं हो पाया.

    ReplyDelete
  20. Good morning.
    मेरे Blogger Dashboard पर "Scheduled outage at 4:00PM PDT on Thursday (3/25)" लिखा हुआ आ रहा है। क्‍या आप इसके बारे में कुछ बता सकते हैं। क्‍या आप लोगों के भी Dashboard पर यही लिखा हुआ आ रहा है।

    ReplyDelete
  21. @Kuldeep:

    Scheduled outage at 4:00PM PDT on Thursday (3/25)

    means blogger will go offline for some time at the mentioned time and date for some sort of updation or maintenance work , this will be applicable for all blogspot users

    You need not to worry about it at all

    ReplyDelete
  22. Hum! Tab hindi me koi likh pata tha kya 1975 me :)

    ReplyDelete